संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में शनिवार की दोपहर में बम विस्फोट की घटना में एक युवक के घायल हो जाने की सूचना पर सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम रामेश्वर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की छानबीन करते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जांच में जंगली सूअर से बचाव के लिए लगाए पटाखा दगने की बात सामने आई है। गोरखपुर जिले के बेलघाट थानान्तर्गत लखुआपाकड़ गांव निवासी शिवकुमार मौर्य पुत्र हरिवंश मौर्य आर्केस्ट्रा का संचालन करता है। शनिचरा बाजार में निवास करता है। शिवकुमार मौर्या ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि दिन में 11.30 बजे वह किसी से फोन पर बात कर रहा था इसी बीच तेज धमाका हुआ जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और...