भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यूपी के अलीगढ़ में विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम रखे होने की अफवाह के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है। इस मामले को लेकर आरपीएफ के वरीय अधिकारियों ने कई दिशा-निर्देश दिया है। दरअसल, विधानसभा चुनाव और त्योहार को लेकर पूर्व से ही सभी स्टेशनों पर सघन जांच पड़ताल की जा रही है। प्रशिक्षित स्वान दस्ते की टीम सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, पार्सल ऑफिस, टिकट काउंटर और पार्किंग क्षेत्र की सघनता से जांच कर रही है। इसके साथ ही नॉरकोटिक्स स्वान दस्ते को भी तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके। जिसका इस्तेमाल अक्सर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में किया जाता है। ट्रेन के अंदर भी जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रेनों के हर कोच ...