कानपुर, जून 8 -- जाजमऊ में इंटर की छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और विरोध पर परिवार को जान से मार देने की धमकी देने वाले अल्तमश की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। बजरिया स्थित मकान मालिक से पूछताछ में पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं जिसके बाद पुलिस उसके ठिकाने पर दबिश दे रही हैं। बजरिया में वह किराये पर रहता था। घटना के बाद से कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया। 16 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसकी सहेली का दोस्त अल्तमश उसे स्कूल आते जाते समय रोककर छेड़खानी करता था। साथ ही मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट हो जाने का दबाव बनाता था। धर्म परिवर्तन न करने पर अल्तमश परिवार को गोली और बम मार देने की धमकी देता था। इस मामले में शनिवार को छात्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उसने अपनी व्यथा बताते हुए आरोपी को सख्त सजा देने की ...