शामली, जुलाई 18 -- हाइवे से लेकर शहर बम भोले के जयघोष से गूंज रहा है। शिवभक्तों का रैला आस्था के जोश के साथ शिवालयों की ओर कदम बढ़ा रहा है। जैसे-जैसे शिवरात्र पर्व नजदीक आता जा रहा है वैसे ही कांवड़ियों का सैलाब उमड़ता जा रहा है। इस बीच कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन उचित प्रबंध किए है। शहर के शिव चौक पर रंग बिरंगी लाईटों को देख कांवड़ियों आकर्षि भी हो रहा। हरिद्वार से गत 11 जुलाई से सावन मास के शुरूआत के साथ ही हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या लगातार बढती जा रही है। गुरुवार को शामली शहर से हजारों कांवड़़ियां होकर गुजरे। कंधे पर रंग बिरंगी कांवड़ लेकर शिवभक्तों के आने का सिलसिला रात-दिन जारी रहा। हर हर महादेव व शिव शंकर की जय के जयघोष के साथ शिवभक्त अपने अपने गणत्वयों की ओर बढते जा रहे है।...