मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार देर शाम महिला कांग्रेस के जिला कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन करने के बाद मशाल जुलूस निकाला गया। महिला कांग्रेस के अब्दुल्लापुरलेदा स्थित कर कैंप कार्यालय पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जेहरा बी के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर शोक श्रद्धांजलि देते हुए मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि बड़े दुख का विषय है कि आतंकवाद की घटनाएं समय-समय पर लगातार हो रही है सरकार को ठोस कदम उठाकर उन पर अंकुश लगाना चाहिए। कार्यक्रम में सोफिया, खदीजा, समन, शबाना ,अरविंद,चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...