बुलंदशहर, फरवरी 23 -- नरौरा। महाशिवरात्रि पर्व पर रामघाट गंगा तीर्थ से पवित्र गंगाजल ले जाने को कावड़ मेले का शुभारंभ हो गया। राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश के दूर-दूर इलाकों के शिवभक्त गंगा स्नान के बाद कावड़ में गंगाजल ले अपने गंतव्य को कावड़ भरकर ले जाने लगे हैं। रविवार से मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। नरौरा में रामघाट रोड पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रूट डायवर्ट किया। दूरदराज के शिव भक्त ले चले कांवड़ रामघाट गंगा तीर्थ से हर वर्ष लाखों शिवभक्त तीर्थयात्री महाशिवरात्रि से कई दिन पहले तट पर गंगा स्नान कर कावड़ में पवित्र गंगा नदी का जल लेकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करते हैं। रविवार को राजस्थान के भरतपुर, दौसा, अलवर, डींग और दूर दराज के आगरा, मथुरा और वृंदावन आदि क्षेत्र के शिव भक्तों के जत्थे रामघाट गंगा तट पर पहुंचे और स्न...