रामपुर, जुलाई 29 -- रामपुर। सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के शिवालय बम बम भोले के नारों से गूंज उठे। मंदिरो में आस्था का सैलाब देखने को मिला। मंदिरों की विशेष सजावट के बीच श्रृद्धालुओं ने पूरी श्रृद्धा के साथ भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक को लेकर मंदिरों के व्यवस्थापकों ने बेरीकेडिंग और शिवालयों में प्रवेश के लिए वालिएंटर भी लगाए है। इसके अलावा शिवभक्त दूध, जल, शहद, भांग, बेल पत्र, फूल, धतूरा आदि से भगवान भोले नाथ का अभिषेक कर रहे है। मंदिर परिसर में जलाभिषेक के दौरान बम-बम भोले और जयकारा वीर बजरंगी के जयकारें गूंजते रहे। स्वयं भू प्रकटेश्वर मंदिर: भमरव्वा स्थित स्ंययभू प्रकटेश्वर में सोमवार की सुबह तड़के से ही भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रदालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से प्रवेश द...