रामपुर, जुलाई 26 -- सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। शनिवार को कांवड़ियों के जत्थे बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ हाईवे से गुजरना शुरू हो गए। हरिदृार और ब्रजघाट से कावड़ियों का गंगाजल लाने का सिलसिला जारी है। सड़को पर आस्था और श्रदृा का सैलाब देखने को मिल रहा है। शिव भक्तों के लिए प्राशासन और समाज सेवी संस्थाओं की ओर से भंड़ारे और पानी के प्याऊ लगाए गए है। तो वहीं डीजे और सांउड सिस्टम पर शिवभक्त भजनों पर झूमते दिखे। शिव भक्तभक्तों का उत्साह देखते नही बन रहा था,पसीने में लथपथ शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। बच्चें हो या बूढ़े या फिर नौ जवान सभी पूरी तरह से भगवान शिव की भक्ति के रंग में नजर आए। वही कावड़ियों के स्वागत के लिए लोग सड़को पर उत्सुक नजर आए। कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्था सावन के पावन माह म...