रामपुर, फरवरी 27 -- थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल क्षेत्र में गांव सिरका रूपापुर रोड स्थित स्वयं भू प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को हरिद्वार से गंगा जल लेकर कांवड़ियों की टोलियां बम-बम भोले का जयघोष करती हुई शिव मंदिर शिवालय पर पहुंची । प्रमुख शिवालय में अच्छी-खासी भीड़ रही। भक्तों को जलाभिषेक करने व पूजा करने के लिए घंटों कतार में लगना पडा। मंदिर के सेवादारों ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक कांवड़ियां गंगाजल से भगवान शंकर के स्वयं भू शिवलिंग का जलाभिषेक करते रहे। प्राचीन शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में लगने वाले झूले और तमाम तरह की दुकाने हर वर्ष आकर्षण का केंद्र बनी रही। मेले में बच्चों ने खेल खिलौने व मिठाइयों की खरीदारी कर झूले का लुफ्...