रामपुर, फरवरी 27 -- महाशिवरात्रि पर शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। जलाभिषेक को शिवालयों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। नगर स्थित लक्खी बाग शिव मंदिर पर कड़ी सुरक्षा के बीच जलाभिषेक कराया गया। मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया गया। यहां के अलावा परौता और चकरपुर कदीम के शिव मंदिरों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए जुटे। घंटे-घड़ियान और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारों गूंजते रहे। महिलाएं भी कांवड़ चढ़ाने पहुंचीं। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, तहसीलदार राकेश चंद्रा, कोतवाल पंकज पंत, निरीक्षक राजकुमार पावर, निरीक्षक संजय सिंह, हल्का इंचार्ज आदेश कुमार, लेखपाल राजकुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल दिवाकर सिद्धू, अमित कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...