बरेली, जुलाई 22 -- नवाबगंज। सावन के दूसरे सोमवार को जल लेकर लौटे कांवड़ियों ने बम-बम भोले के जयकारों के साथ मंदिरों में जलाभिषेक किया। ईध जागीर गांव के प्राचीन शिव मंदिर में बड़ी तादात में कांवड़िया जलाभिषेक के लिए पहुंचे। कस्बा सेंथल कांवड़ दल के कावड़ियों ने कछला से गंगाजल लाकर कस्बे की परिक्रमा कर राधाकृष्ण मन्दिर, शिव पार्वती मौर्य मन्दिर, सुदामा मन्दिर में जलाभिषेक किया। वहीं पंडरा, बिशनपुर, ग्रेम, हरदुआ,औरंगाबाद ,बहोरनगला, इनायतपुर, बरखन, रतना, खिलचीपुर, दाबी खेड़ा, पंडरी आदि गांवों के मंदिरों में भी कावड़ियों ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...