बरेली, जुलाई 17 -- सेंथल। बुधवार को कस्बे से बम-बम भोले के जयकारों के साथ रवाना हुए कांवड़ियों के जत्थे का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। महंत उमाकांत जोशी व अनुभव शर्मा के नेतृत्व में 65 सदस्यीय जत्थे ने कस्बे के श्री राधे कृष्ण मन्दिर में पूजा अर्चना व आरती की। जत्थे में शामिल कांवड़ियों को विधायक डा. एमपी आर्य ने अंगवस्त्र भेंट किए। वहीं चेयरमैन कम्बर एजाज शानू, आमिर जैदी, जौहर अब्बास, शहाबुल जैदी आदि ने कांविड़यों पर पुष्पवर्षा कर माला व कैप पहनाकर रवाना किया। इसमें राहुल गुप्ता दीपू ,राजीव गुप्ता, सुबोध गुप्ता, अविनाश मिश्रा, राहुल गुप्ता मोनू, नेमचंद मौर्य, तेजपाल मौर्य आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...