बिजनौर, जुलाई 21 -- शिवरात्रि नजदीक आते ही बम-बम भोले के जयघोष की गूंज सुनाई देने लगी है। शिवशंकर और हर हर महादेव के जयकारों के साथ कांवड़िये लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड के सितारगंज निवासी रवि कुमार, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार तथा सचिन कुमार सहित दूरदराज के कांवड़िये भारी संख्या में हरिद्वार से गंगाजल लेकर घर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। कांवड़िये डीजे की धुन पर भजन गाते थिरकते यात्रा कर रहे हैं। सड़कों पर श्रद्धालुओं खासकर युवाओं में आस्था और जोश के साथ देशभक्ति साफ झलक रही है। बम भोले का जयघोष करते हुए कांवड़िये लगातार घर की ओर बढ़ रहे हैं। रवि कुमार ने बताया कि उनके जत्थे ने 101 लीटर गंगा जल उठाकर हरिद्वार से घर के लिए प्रस्थान किया था और बुधवार को सितारगंज स्थित झाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...