बाराबंकी, जुलाई 28 -- रामनगर। बम भोले की गूंज के साथ लोधेश्वर महादेवा मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। महिलाओ की संख्या इस सोमवार भी पुरुष की भांति ज्यादा रही। दो किमी पैदल चलकर पुरुष, महिला व बच्चे मंदिर पहंुचे जहां लाइन में लगकर लोधेश्वर का जलाभिषेक किया। भीड़ का आलम यह था कि महादेवा आने वाले सभी रास्तों पर सिर्फ भक्त ही दिखाई दे रहे थे। सुबह हुई हल्की बारिश में भक्त भीगते मंदिर पहंुच रहे थे। नागपंचमी से पहले पड़े सावन के तीसरे सोमवार पर हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, उरई, जालौन, इटावा व लखनऊ से भक्त बस, कार, पिकअप, ट्रैक्टर ट्राली व मोटर साइकिलों से रविवार रात ही आ गए थे। कोई अपना वाहन हाइवे किनारे खड़े किए था तो कोई बड़ी बाजार रोड पर। भीड़ के चलते पार्किंग व्यवस्था कम पड़ गई। जो वाहन ऑडिटोरिय...