आगरा, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि से पूर्व तीर्थ नगरी में चारों ओर बम-बम भोले के जयकार गूंज रहे हैं। सोमवार को भी भरतपुर, ग्वालियर संभाग से हजारों की संख्या में कांवड़ भरने के लिए श्रद्धालुओं का सोरों पहुंचना जारी रहा। सोरों के लहरा घाट से लेकर कासगंज तक कांवड़िए कतारबद्ध अपने गृहक्षेत्रों की ओर जाते दिखे। सोमवार की सुबह से ही सोरों के लहरा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने कांवड़ सजाकर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कांवड़ उठाकर बम-बम भोले के उद्घोष करते हुए गृह क्षेत्रों के लिए जाने लगे। सोरों से कासगंज तक कांवड़िए ही दिखाई दे रहे थे। महाशिवरात्रि से पूर्व आगरा, मथुरा, हाथरस और आस-पास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सोमवार की शाम से ही सोरों पहुंच रहे हैं। हाईवे पर जगह-जगह लगे भंडा...