कन्नौज, फरवरी 28 -- कन्नौज। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार की पूरी रात भक्तों ने बाबा का श्रंगार किया। इस दौरान बाबा को ब्याह का मोहर, अंतिम प्रहर में पगड़ी रख मां गौरी संग उनका विवाह कराया। उधर, शाम करीब आठ बजे शहर के लाला श्यामलाल इंटर कालेज के करीब से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिव बारात निकाली गई। बारात में बाहर से आए शिव अखाड़े के कलाकारों ने भक्ति गीतों पर डीजे पर स्वर लहर बिखेर रहे संगीत की धुनों पर अपना मनमोहक अंदाज में प्रदर्शन किया। शिव अखाड़ा को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त बरात में नाचते-गाते हुए आगे बढ़े। सिद्धपीठ गौरीशंकर मंदिर पर बरात के पहुंचने पर गौरीशंकर बाबा की लाट का भव्यता के साथ आरती व फूल-मालाएं पहनकर स्वागत किया गया। बरातियों का भी जमकर स्वागत हुआ। बरात करीब आठ बजे आरती के साथ शुरुआत हुई। काजीटोला ...