बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। सावन का महीना अंतिम दिनों में है नौ अगस्त को पूर्णिमां के साथ समाप्त हो जायेगा। इससे पहले त्रयोदशी की दिन है, जिसे शिव तेरस भी कहते हैं। इस शिव तेरस पर गुरुवार सात अगस्त को शिवालयों में जलाभिषेक किया जायेगा। इसलिए पूर्व संध्या पर कांवड़ियों के काफिला दिनभर निकलते रहे हैं। कांवड़िया नाचते-गाते हुए डीजे की धुन पर मस्ती करते हुए रवाना हुए। बुधवार को कछला गंगा घाट से लेकर सड़कों तक कांवड़ियों की जयघोष रही है। कछला गंगा घाट पर दिनभर कांवड़िया आते-जाते रहे हैं। स्थानीय जनपद के साथ-साथ गैर जनपद बरेली, कलान, पीलीभीत, आंवला, अलीगढ़, कासगंज सहित जनपदों के कांवड़िया भी आते-जाते रहे हैं। कांवड़ियों ने गंगा स्नान किया और फिर कांवड़ भरी। इसके बाद कांवड़ का पूजन किया और फिर अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए। कोई पैदल ...