गंगापार, जनवरी 20 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के महरौड़ा गांव में पांच दिन पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने एक मकान पर बम फोड़कर पूरे गांव में दहशत फैला दिया था। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। महरौड़ा गांव निवासी राम बहादुर पुत्र गुलाब चंद्र के घर पर गुरुवार को अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बम फोड़कर पूरे गांव में दहशत फैला दिया था। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। भुक्तभोगी राम बहादुर का आरोप है कि उसकी शादी कांदी गांव निवासी रीनू से होने के बाद उसके घर पर दो बार बम से हमला हो चुका है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भुक्तभोगी की पत्नी रीनू पुत्री चन्द्रपाल, मेवा केवट पुत्र गुलाब गांव कांदी थाना थरवई, दिनेश भारतीया पुत्र मनीलाल गांव इनायतपट्टी थाना उतरांव व एक अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृ...