मोतिहारी, अप्रैल 16 -- कुण्डवा चैनपुर ,नि.स.। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया में एक घर मे हुए वस्फिोट की जाँच मे धीरे धीरे तेजी आ रही है। सोमवार देर रात्री बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंच मामले की सूक्ष्मता से जाँच की। हालांकि जांच के बाद अधिकारियों ने कुछ भी नहीं बताया। जांच अधिकारियों को एक डब्बा के जैसा सामान क्षत वक्षित हालत मे मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी मे वस्फिोटक रहा होगा। विदित हो कि 13 अप्रैल की रात्री ग्यारह बजे के करीब जटवलिया निवासी छोटेलाल दूबे के घर में जोरदार वस्फिोट हुआ था। वस्फिोट इतना जोरदार था कि घर का गेट एवं ऐसबेस्ट की छत उड़ गयी थी। ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल दूबे का गांव के ही नन्दकिशोर दूबे से करीब दो माह पूर्व जमीन संम्बंधी विवाद हुआ था। विवाद में नन्दकिशोर दूबे को चाकू से घायल करने का आरोप छो...