रुडकी, दिसम्बर 6 -- केएलडीएवी मैदान के पास 11 साल पहले बम धमाके में मारे गए मासूम तुषार धीमान की याद में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा कर उसके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तुषार के परिवार के लोगों ने सरकार से न्याय की मांग कर दोषियों को गिरफ्तार करने और उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की। छह दिसंबर 2014 को केएलडीएवी मैदान के समीप शौर्य दिवस समारोह के समीप एक बम धमाका हुआ था। इसमें कृष्णानगर निवासी बालक तुषार धीमान पुत्र सतीश कुमार धीमान की मौत हो गई थी। शनिवार को बालक तुषार धीमान के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें तुषार की फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...