नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- दिल्ली में हुए आतंकी हमले और विस्फोट की जद में आए लोगों के जख्मों पर भी राजनीति से नेता बाज नहीं आ रहे हैं। लाल किले के पास हुए कार धमाके में घायल एक पीड़ित संग पीएम मोदी की तस्वीर संग भद्दा मजाक किया गया है तो कांग्रेस की एक महिला नेता ने कहा कि हंस-हंसकर उनके पेट में दर्द हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने एक्स पर यह विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बम धमाके में जख्मी हुए शख्स संग पीएम मोदी बातचीत करते दिख रहे हैं। लेकिन वीडियो को एडिट करके इसमें राजू श्रीवास्तव के एक चुटकुले का ऑडियो लगा दिया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रागिनी नायक ने लिखा, 'हंस-हंस कर पेट में दर्द हो गया।' कांग्रेस नेता ने इसके साथ स्माइली वाली इमोजी भी लगाई है। रागिनी नायक को इस टिप...