गंगापार, नवम्बर 11 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार शाम दिल्ली के लालकिले के पास कार में हुए धमाके को देखते हुए पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट हो गया है, धार्मिक स्थलों व रेलवे स्टेशनों सहित अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा हो गया है। सोमवार की शाम छह बजकर 52 मिनट पर जैसे ही लाल किले के पास कार धमाका हुआ, मेजा पुलिस जानकारी पाते ही एसीपी संतप्रसाद उपाध्याय व कोतवाल मेजा दीनदयाल सिंह क्षेत्र भ्रमण पर निकल पड़े। मंगलवार को भी पुलिस की छानबीन जारी रही। कोतवाल व एसीपी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन मेजारोड पहुंचे। वहां मौजूद यात्रियों व संदिग्धों से पूछताछ की। रेल कर्मचारियों को सतर्क करते हुए, कहाकि वे किसी संदिग्ध वस्तु को यदि देखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। कोतवाल चौकी प्रभारी मेजारोड, चौकी प्रभारी सिरसा अनिल...