देहरादून, नवम्बर 12 -- Delhi Bomb Blast: बम धमाके के खौफ के चलते लोग अब दिल्ली जाने से ही डर रहे हैं। देहरादून के सैकड़ों यात्रियों ने मंगलवार को अपनी दिल्ली की यात्रा कैंसिल कर ली। देहरादून आईएसबीटी में मंगलवार को बसों के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल पाए। इस कारण रोडवेज की तीन वॉल्वो और दो साधारण बसों को रद करना पड़ा। कुछ बसों को आठ से दस यात्रियों को लेकर रवाना किया गया। दिल्ली में सोमवार को लालकिले के पास कार में बम धमाके से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे से खौफ में आए देहरादून के यात्रियों ने मंगलवार को दिल्ली की यात्रा से परहेज किया। यात्री न मिलने से रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ा। यह भी पढ़ें- रिश्तेदार को छोड़ने गया, दुनिया ही छोड़ गया; दिल्ली धमाके में बुझा घर का चिराग यह भी पढ़ें- दिल्ली बम धमाके के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट, ...