चंदौली, मई 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता।पीडीडीयू नगर के स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बुधवार की देर शाम साढ़े सात बजे अचानक हुए बम हमले के बाद धमाका होने से पूरा परिसर दहल उठा। चारो ओर चीख पुकार मच गई। भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसकी सूचना मिलते ही सायरन गूंज उठा और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाउडस्पीकर से सचेत करते हुए मौके पर जिले के आलाअधिकारियों सहित पुलिस, फायर, जीआरपी, आरपीएफ, सिविल डिफेंस और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। दरअसल, भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध की आशंका से आपात स्थिति से निबटने के लिए यह सब पीडीडीयू जंक्शन परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन था। जब लोगों की इसकी जानकारी ...