नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बोस्टन डायनेमिक्स का चार पैरों वाला रोबोट, स्पॉट, एक समय अपने डांस वीडियो से बहुत फेमस हुआ था, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इसका असली काम मनोरंजन से कोसों दूर है। जर्मन शेफर्ड जितना वजनी, यह हाई-टेक "रोबोट डॉग" असल में बहुत खतरनाक काम करता है। इसका इस्तेमाल अमेरिका-कनाडा के पुलिस डिपार्टमेंट में इस्तेमाल हो रहा है। यह बॉम्ब स्क्वाड, स्वाट टीम्स और उत्तरी अमेरिका में रेस्क्यू टीम्स में शामिल हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि स्पॉट अब अमेरिका और कनाडा के 60 से ज्यादा पुलिस विभागों में बम ढूंढना और निष्क्रिय करना, हथियारबंद अपराधियों से मुकाबला, बंधक छुड़ाना, जहरीली गैस या खतरनाक जगहों पर जाना (जहां इंसान का जाना मुश्किल हो) जैसे खतरनाक कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है। यानी ये वो सारे काम करता है जो इंसानों क...