मथुरा, नवम्बर 16 -- श्रीधाम एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई। बम की सूचना सबसे पहले भोपाल स्टेशन को मिली थी। इसके बाद ट्रेन को झांसी स्टेशन पर चेक किया गया। आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग के बाद ट्रेन को मथुरा जंक्शन पर चेक किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 8 मिनट जंक्शन पर खड़ी रही। चेकिंग को स्थानीय अधिकारियों ने रुटीन प्रक्रिया बताया। जबलपुर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या (12192) के पीछे वाले जनरल कोच में बम रखा है। इस तरह की सूचना रविवार को भोपाल रेलवे स्टेशन को मिली। तब तक ट्रेन भोपाल स्टेशन से निकल चुकी थी। सूचना के बाद ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया और सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन में सघन चेकिंग की। झांसी से ट्रेन जब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां भी उसे चेक किया गया। आगरा कैंट...