वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बम की सूचना पर मंगलवार दोपहर गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 15018) की भदोही स्टेशन पर सघन जांच हुई। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक दस्ते तथा डॉग स्क्वायड के साथ प्रत्येक कोच को खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिला। इस दौरान ट्रेन लगभग घंटे भर खड़ी रही। दरअसल, किसी ने लैंडलाइन फोन से रेलवे कंट्रोल रूम को इस ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। वाराणसी जंक्शन (कैंट) से गाड़ी रवाना होने के बाद भदोही स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया। यात्रियों को उतारकर जवानों ने ट्रेन का कोना-कोना खंगाला। इसके बाद गाड़ी को रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...