भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली गाड़ी संख्या 15017 अप काशी एक्सप्रेस भदोही रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पौने तीन घंटे खड़ी रही। किसी ने ट्रेन में बम होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी थी। पुलिस, डाग स्क्वायड टीम, बम डिस्पोजल द्वारा जांच के बाद शाम 4:23 बजे शाम को गाड़ी को आगे रवाना किया गया। उसके बाद यात्रियों एवं अफसरों ने राहत की सांस ली। प्रभारी सीओ भदोही राजीव सिंह ने बताया कि गाड़ी वाराणसी से चलने के बाद किसी ने कंट्रोल रूप में बम होने की सूचना दी। गाड़ी मंगलवार को भदोही रेलवे स्टेशन पर एक बजकर 38 मिनट पर पहुंची। उसके बाद एसपी के आदेश पर भदोही कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय, एलआईयू के जवानों तथा डाग स्क्वायड टीम के साथ सभी बोगियों में जांच किया गया। टीम में जंघई एवं भदोही रेलवे पुलिस के ज...