गुमला, अगस्त 8 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से महज छह किमी की दूरी पर स्थित बम्हनी गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। लगभग पांच सौ की आबादी वाले इस गांव के लोग रोजमर्रा के कामों के लिए प्रखंड मुख्यालय आते-जाते हैं, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीण अनूप तिर्की,अजय कुजुर, मनदीप कुजुर, पुनिता मिंज, राजो देवी सहित अन्य ने बताया कि गर्मी व ठंड में पगडंडी के सहारे दो किमी चलकर लोग मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में गांव का संपर्क पूरी तरह कट जाता है और यह टापू बन जाता है। वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते, जिससे खासकर स्कूली बच्चों व मरीजों को काफी दिक्कत होती है। कीचड़ भरे रास्तों से बच्चे स्कूल पहुंचते हैं,कई बार उनका स्कूल छूट जाता है।आपात स्थिति में मरीजों को खटिया ...