लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- मंगलवार रात बम्हनपुर निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर करीब चार लाख रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी घरवालों को बुधवार सुबह हुई। इसके बाद गृहस्वामी ने थाने में तहरीर दी। मझगईं थाने के बम्हनपुर कस्बा निवासी संजय श्रीवास्तव के घर मंगलवार रात घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर सोने की अंगूठी, झाला, नाक की नथ, मांगटीका, हार, मंगलसूत्र, नथुनी, चांदी की बिछिया, पायलें तथा पंद्रह हजार रुपए नकद सहित करीब चार लाख रुपए का माल पार कर ले गए। रात करीब तीन बजे आंख खुलने पर संजय ने कमरे का दरवाजा खुला देखा। इसके बाद भीतर आलमारी खुली और सामान बिखरा मिलने से चोरी की जानकारी हुई। संजय ने इसकी इत्तिला पुलिस को दी। संजय का आरोप है कि उसने सामान के ब्यौरे सहित थाने में तहरीर दी थी,...