हाथरस, अगस्त 12 -- बम्बे में मिले शव की शिनाख्त,निकली तमन्ना -(A) रविवार को सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में मिला था अज्ञात शव मामा की तहरीर पर हत्या में दर्ज हुआ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा सादाबाद संवाददाता। रविवार को थाना सादाबाद क्षेत्र में इनायतपुर के निकट बम्बे में अज्ञात युवती का शव मिला। उसकी शिनाख्त अकराबाद के गांव हथौना की तमन्ना के रुप में हुई। युवती के मामा ने अज्ञात के खिलाफ सादाबाद कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। हसरत निवासी हथौना थाना अकराबाद की बेटी उम्र 18 साल तमन्ना का शव सादाबाद क्षेत्र में बम्बे में पड़ा हुआ मिला। उसका सिर धड़ से अलग था। हाथ भी कट हुआ था। शव से बदवू आ रही थी। मृतका तमन्ना की सगी मां की माने तो वह अपने पिता के साथ अपने पिता की दूसरी ससुराल अल्हैपुर में आई थी। जबकि तमन्ना की पहली ननिहाल चुरसैन में है। ल...