फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- फिरोजाबाद, बम्बा चौराहा कोटला रोड का 2.65 करोड़ की धनराशि से चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। रविवार को नगर विधायक ने भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। निर्माण कार्य पूरा होने से आसपास के लोगों और राहगीरों को परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा। शुभारंभ करते हुए नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि बंबा चौराहा कोटला रोड का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण नहीं होने से आसपास के लोगों के साथ में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अनावश्यक रूप से चौराहा पर जाम से जूझना पड़ता था। इसको देखते हुए 2.65 करोड़ की धनराशि से चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा। 33000 और 11000 केवी विद्युत तारों को भूमिगत कराया जाएगा। साथ ही खुले नालों को कवर किया जाएगा। कच्चे क्षेत्र को पक्का कर चौराहे का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया...