पटना, नवम्बर 12 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में हुआ बम्पर मतदान बदलाव के लिए है। इससे एनडीए बौखलाहट में है। बुधवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए और वोट फॉर चेंज के लिए वोट दिया है। 18 नवंबर को नौकरी वाली सरकार आएगी और कलम राज स्थापित होगा। मतगणना में बेईमानी होगी तो जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। तेजस्वी ने कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं वह कहीं ना कहीं मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए और अधिकारियों पर इसका प्रेशर बनाने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर किया गया है। जिस तरह का फीडबैक हम लोगों को मिला है, उससे स्पष्ट होता है कि बिहार में 1995 से भी बेहतर माहौल महागठबंधन के प्रति है। ईफ और बट का मामला नहीं है। हमारे कार्यकर्ता पूरी सजगता के साथ हर ...