प्रयागराज, जुलाई 22 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले बमरौली समेत 27 छोटे स्टेशन संवारे जाएंगे। इन स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में आसानी होगी और मेमू ट्रेनों के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी। इसके अलावा इन स्टेशनों पर यात्री शेड, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, बेहतर लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी सुधार आदि के कार्य शामिल हैं। इसमें चकेरी, चंदेरी, कनवार, रूमा, कांसपुर गुगौली, सुजातपुर, बलरई, कौरारा, बिदनपुर, मैथा, मालवा, रसूलाबाद, प्रेमपुर आदि रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...