प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर 1200 से अधिक उपभोक्ताओं के मीटरों में लोड संशोधित किया गया, जबकि 37 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इस दौरान कई बड़े बकायेदारों से राजस्व की वसूली की गई और भुगतान न करने पर उनकी विद्युत आपूर्ति काट दी गई। प्रयागराज प्रथम टीम में अजातशत्रु (तकनीकी अनुभाग), सहायक अभियंता कृष्ण कुमार और अधिशासी अभियंता संजय कुमार शामिल रहे। वहीं, प्रयागराज द्वितीय टीम का नेतृत्व अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता दिनेश और सचिन कुमार कर रहे हैं। इसके अलावा गंगापार और यमुनापार क्षेत्रों में भी विशेष टीमें गठित की गई हैं। कुल 20 टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया गया है, जिसमें बमरौली के बेगम बाजार, झूंसी, सिरसा, मऊआइमा जैसे इलाकों में विशेष ध्यान दिय...