प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जून की चिलचिलाती गर्मी और उमस ने प्रयागराज में बिजली की खपत को नए शिखर पर पहुंचा दिया है। शहर में अप्रैल की तुलना में मई व जून में बिजली की खपत 32 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जिससे सिस्टम पर दबाव इतना अधिक हो गया है कि जंपर उड़ रहे हैं और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ती जा रही है। सबसे बड़ी चिंता बमरौली डिवीजन में सामने आई है, जहां अप्रैल की तुलना में मई में 32 प्रतिशत तक बिजली खपत बढ़ी है। इसके बाद टैगोर टाउन में 28 प्रतिशत और मेयोहाल डिवीजन में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यही नहीं, नैनी में 31, रामबाग में 30, कल्याणी देवी और करेलाबाग में 28-28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। नौ जून की रात उत्तर प्रदेश की बिजली मांग 31059 मेगावाट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी रात राज्यभर में...