प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नए सर्किल रेट को लेकर कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार बमरौली, फाफामऊ, नैनी जैसे क्षेत्र जहां पर लगातार विकास हो रहा है, वहां पर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र जैसे सिविल लाइंस, अशोक नगर, कटरा, जार्जटाउन, टैगोरटाउन क्षेत्रों में पांच से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी को स्वीकार किया गया है। पिछली बार लागू हुई सूची में पांच से सात फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी, इस बार पांच से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। नए सर्किल रेट को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक दिसंबर को बैठक प्रस्तावित है। अगर बैठक में अनुमति मिली तो नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा। जुलाई में एआईजी स्टांप कार्यालय की ओर से नए सर्किल रेट को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया था।...