प्रयागराज, जून 4 -- बिजली विभाग ने बुधवार को धूमनगंज, नीमसराय, बमरौली और दारागंज समेत अन्य मोहल्लों में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी की। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से मोहल्लों में खलबली मची रही। इस दौरान कुल 18 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं बड़े बकायेदारों से लाखों रुपये की वसूली गई। दारागंज इलाके में 20 बड़े बकायेदारों का बिल बकाया होने पर उनका कनेक्शन काट दिया गया। वहीं आधा दर्जन घरों में बिजली चोरी पकड़ने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बमरौली, नीमसराय, ट्रांसपोर्ट नगर, धूमनगंज और मुंडेरा में चले अभियान में 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा एक लाख से अधिक आठ बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...