पीलीभीत, जून 10 -- बमरोली गांव में कमरे में चारपाई पर महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। करेली थाना क्षेत्र के गांव बमरौली निवासी सौरभ की शादी छह साल पहले निगोही थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया बांसखेड़ा निवासी प्रीति के साथ हुई थी। सोमवार सुबह प्रीति की लाश कमरे में चारपाई पर पड़ी मिली। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिवार में डेढ़ साल की बच्ची भी है। विवाहिता की मौत की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।भाई विमलेश की तहरीर पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पति व परिजनों के बयान दर्ज किये हैं। एसओ दीपक कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई आरोप प्...