कौशाम्बी, अगस्त 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के लोधौर गांव में बुधवार शाम बमबारी के मामले में पुलिस ने दो खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिखापढ़ी में जुट गई है। लोधौर गांव निवासी भैयालाल सोनी ने बताया कि नहर किनारे उनकी मार्केट है। इसी मार्केट में दूल्हापुर गांव के आनंद सिंह ने चूनी-चोकर की दुकान खोली हुई है। बुधवार दोपहर गांव का ही सुभाष सिंह आया और रंजिशन आनंद को गाली गलौज करने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे भैया लाल ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह धमकी देते हुए चला गया। आरोप है कि शाम को सुभाष सरायअकिल थाने के बहुंगरा गांव निवासी आशीष के साथ आया और देसी बम से भैयालाल पर हमला कर दिया। भागकर किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। बम फटने से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। लोगों के दौड़ने ...