पटना, अप्रैल 27 -- बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। बिहार के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय बमबाजी से थर्रा उठा है। दरअसल पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कैवेंडिश और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पहले बहसबाजी हुई। इसके बाद रोड़े चले और फिर बम फेंका गया। कहा जा रहा है कि तीन-चार बम फेंके गए थे। घटना रविवार की आधी रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। इस बमबाजी के बाद से पटना यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है। पटना पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी। कहा जा रहा है कि पुलिस ने करीब दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। हॉस्टल के छात्रों क...