प्रयागराज, जुलाई 16 -- अटाला क्षेत्र के बक्शी बाजार में एक सप्ताह पहले ताबड़तोड़ बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने बुधवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 17 देसी बम भी बरामद किया गया है। गिरोह का मुखिया बान उर्फ मिसबाहुद्दीन उर्फ आरडीएक्स समेत छह अन्य नामजद आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरडीएक्स के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, आठ जुलाई की देर रात बक्शी बाजार में लतर वाली मस्जिद के समीप बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी कर दहशत फैलाई थी। खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरडीएक्स समेत आठ लोगों को चिह्नित कर नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर घनश्याम नगर पुलिया के समीप आरोपी जीशान न...