भागलपुर, अप्रैल 25 -- आलमनगर, एक संवाददाता। रतवारा थाना क्षेत्र के बमबम हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को जेल भेज दिया। मामले में मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी के आवेदन पर दो नामजद और चार-पांच अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया गया है। आवेदन में बताया गया है कि जमीन विवाद को लेकर आलमनगर ड्योढ़ी के रजनीश कुमार सिंह ने साजिश के तहत सुटर किशनपुर-रतवारा पंचायत के मुरौत निवासी विपिन कुमार शर्मा और चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। जमीनी विवाद के कारण बताया गया है कि रजनीश कुमार सिंह का भाई मनीष कुमार सिंह से सोनामुखी स्थित कचहरी का चार कट्ठा जमीन साल 2023 के दिसंबर में केवाला लिया था। जिस जमीन को लेकर रजनीश कुमार सिंह ने दखल नहीं होने देने और जमीन पर जाने पर उठवा देने की धमकी दिया था। मालूम हो कि बुधवार की रात करीब सवा ...