कन्नौज, अगस्त 2 -- कन्नौज। हरदोई जनपद के बिलग्राम कस्बे में स्थित बाबा मंशानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दोपहर के समय हजारों की संख्या में महिला-पुरुष कांवड़ यात्रा में अलग-अलग झाकियों व डीजे के साथ कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर के लिए रवाना हुए। बाबा भोले भंडारी, भर दो झोली हमारी के उद्घोष के साथ डीजे की धुनों पर बज रहे भक्ति गीतों की रसधारा के बीच नाचते-गाते हुए पतित पावनी महादेवी घाट पहुंचे और गंगाजल भरकर बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। हर भक्त बाबा की चौखट पर मत्था टेककर घर परिवार में सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मांगा। भक्तों ने बाबा को बेलपत्र, पुष्प के अलावा अन्य सामिग्री अर्पित की। हरदोई जनपद के बिलग्राम से दोपहर करीब डेढ़ बजे यात्रा शुरू हुई। कांवड़ यात्रा में कई जत्थे पहले निकल आए। शाम करीब चार बजे हजारों की सं...