चतरा, अक्टूबर 8 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। बभने पंचायत में लोकपाल ने बुधवार को बागवानी लगा कर कार्य का शुभारंभ कया। प्रतापपुर प्रखंड के बधार गांव में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी कार्यक्रम की शुरुआत लोकपाल संध्या प्रधान ने पौधा लगाकर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीणों को रोजगार देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार साबित होगी।लोकपाल ने कहा कि आम बागवानी से गांव की हरियाली बढ़ेगी और मजदूरों को स्थानीय स्तर पर काम मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की अपील की। कार्यक्रम में बीपीओ प्रबल प्रताप नारायण, मुखिया संगीता देवी, अविनाश कुमार, रोजगार सेवक मंजीत सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...