सोनभद्र, फरवरी 20 -- सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी रेंज क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक नदियों से इन दिनों अवैध बालू खनन जोरों पर चल रहा है। बालू माफिया वन कर्मियों से सांठगांठ लगाकर क्षेत्र के नदियों से बालू बोल्डर खनन कर बभनी क्षेत्र के सुदूर ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। जिससेराज्य सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है। बभनी क्षेत्र के आसनडीह, चौना, घघरा, महलपुर, तेंदुअल,बैना, धनवार आदि स्थानों से व्यापक मात्रा में दिन रात ट्रैक्टर के माध्यम से खनन हो रहा है। वहीं म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के सांगोबांध, अहीरबुढवा,शिवघाट आदि जगहों से खनन कर माफिया सफल हैं। सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत के कारण जांच टीम की सूचना निकलते ही मिल जाती है। जिससे कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। क्षेत्र में ग्रामीणों को खनन का विरोध कर...