सोनभद्र, फरवरी 21 -- सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी एवं म्योरपुर रेंज क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर धड्डले से दौड़ रहे हैं। यही नहीं वन विभाग के रेंज आफिस के सामने से गुजरने में परहेज नहीं कर रहे हैं। वन विभाग कार्यवाही भी नहीं कर रहा है। वन विभाग की चुप्पी संदेह के घेरे में है। बभनी के चैनपुर, मचबंधवा, चौना तथा म्योरपुर के सागोबांध, शिवघाट में पागन नदी से अवैध खनन कर बालू लदे ट्रैक्टर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। बालू लदे यह ट्रैक्टर वन विभाग कार्यालय के सामने से भी बेखौफ निकल रहे हैं, बावजदू इसके विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की चुप्पी से अवैध खनन और परिवहन करने वालों का हौसला बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दबंग अवैध खननकर्ताओं का इतना भय है कि उनके खिलाफ कोई आवाज तक नही...