सोनभद्र, मई 19 -- सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी ब्लाक क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति रामभरोसे चल रही है। मौसम प्रतिदिन कभी बादल आंधी तो कभी बारिश होने से पिछले एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कभी बिजली के खंभा गिर जा रहा तो कभी तेज आंधी तूफान से कहीं तार गिर रहा है। इससे पूरे बभनी ब्लाक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो जा रही है। पिछले एक सप्ताह से लगातार कभी दो दिन आपूर्ति बंद तो कभी पांच मिनट के लिए आपूर्ति बहाल होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को पूरे दिन बिजली की लुकाछिपी ने लोगों को परेशान कर दिया। शाम को जरा सा हवा पानी आया तो आपूर्ति बंद हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल चार्ज, इनवर्टर, समर्सेबल, आदि सभी बंद हो गए हैं। क्षेत्र में पानी, मोबाइल चार्ज सबसे बड़ी समस्या हो ग...