भभुआ, अक्टूबर 8 -- रामपुर प्रखंड के दुर्गावती जलाशय परियोजना के जल क्षेत्र में छोड़ा तीन दिन पहले भी टीम ने किया था प्रयास, दूसरे तालाब में भाग गया था भगवानपुर, एक संवाददाता। वन विभाग की टीम ने बुधवार को भगवानपुर के बभनी गांव के तालाब के से एक मगरमच्छ को पकड़का और उसे रामपुर प्रखंड के दुर्गावती जलाशय परियोजना के जल क्षेत्र में छोड़ दिया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार ने फॉरेस्टर प्रतिभा भारती, वनरक्षी नामेद्र कुमार व अन्य कर्मियों को बभनी गांव में भेजा। तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल फेंका, जिसकी मदद से टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता मिली। बताया जाता है कि करीब तीन दिन पूर्व बभनी बधार के तालाब में मगरमच्छ के आने की सूचना वन विभाग को मिली थी। इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने उक्त तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने का ...