सोनभद्र, नवम्बर 17 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने में तैनात मुख्य आरक्षी की रविवार की शाम वाराणसी बीएचयू में हार्ट अटैक से उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही थाने में शोक की लहर दौड़ गई। गाजीपुर निवासी 48 वर्षीय विशाल यादव, बभनी थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। वह 1997 बैच के सिपाही थे। रविवार की सुबह मुख्य आरक्षी बैडमिंटन खेलकर कमरे में गये और कुछ देर बाद बैचनी होने लगी। पुलिस उन्हें लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद हालत बिगड़ते देख कार्डियोलाजी विभाग में बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही थाने में सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। मौत की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच ...